भागलपुर में मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया, खेत में मिली महिला की लाश

भागलपुर के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमदास टोला गांव में महिला का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. हालांकि घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने हालात संभल लिया.

By Prashant Tiwari | March 2, 2025 3:23 PM

भागलपुर: जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमदास टोला गांव में रविवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान 32 वर्षीय पिंकी देवी, पत्नी मोहन मंडल के रूप में हुई. शव गांव के पास स्थित गेहूं के खेत में पाया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी. 

मृतका का पति मोहन मंडल

घटना का खुलासा

मृतका के पति मोहन मंडल ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे पिंकी देवी घर से यह कहकर निकली थीं कि वह मकई के खेत में घूमने जा रही हैं. उन्होंने अपने पति को परवल तोड़ने के लिए खेत भेज दिया और खुद बच्चों से कहकर निकलीं. लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. पूरी रात खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन चिंतित हो गए. रविवार सुबह करीब 9 बजे गांव के लोगों ने गेहूं के खेत में महिला के शव को देखकर मोहन मंडल को सूचना दी. जब ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, तो देखा कि पिंकी देवी का शव खेत में पड़ा था. इसकी सूचना तुरंत रंगरा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने गठित की विशेष टीम

घटना की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द दोषियों का पता लगाया जा सके. 

मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया

मृतका पिंकी देवी अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं. जिनमें 10 वर्षीय अजय कुमार, 7 वर्षीय बाजू कुमार और 5 वर्षीय कोमल कुमारी. मां की मौत से बच्चे बेसहारा हो गए हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को मिलने वाली है जाम से मुक्ति, 130 करोड़ रुपये खर्च करके बनेगा बाईपास

गांव में दहशत, परिजनों ने की न्याय की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिंकी देवी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन जब तक मामले का खुलासा नहीं होता, तब तक गांव में दहशत का माहौल बना रहेगा. परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए.अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या खुलासा होता है और यह घटना हत्या है या कोई अन्य कारण इसके पीछे है. पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया