Darbhanga News: बाइक हादसे में युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

Darbhanga News:ब्रह्मपुर हाट लखनपुर सड़क में गैस गोदाम के समीप बीती देर शाम बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई.

By PRABHAT KUMAR | April 24, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: जाले. ब्रह्मपुर हाट लखनपुर सड़क में गैस गोदाम के समीप बीती देर शाम बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान रतनपुर वार्ड 13 निवासी दिनेश दास के पुत्र कमल कुमार (24) के रूप में हुई. ग्रामीणों के अनुसार वह पड़ोसी की बाइक लेकर सब्जी खरीदने ब्रह्मपुर हाट गया था. हाट से सब्जी खरीदकर घर लौटने के दौरान एक ऑटो रिक्शा को ओवर टेक करने क्रम में सड़क पर गिर गया. हेलमेट नहीं पहनने की वजह से उसके सिर में चोट लगी. उसे इलाज के लिए परिजन डीएमसीएच ले गये. डीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव रतनपुर पहुंचते ही सुभाष चौक पर भीड़ जमा हो गई. परिजनों का चीत्कार फूट पड़ा. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर सड़क खाली करा यातायात बहाल कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है