Darbhanga News : मौजावार शिविर लगाकर किया जायेगा जमाबंदी तथा परिमार्जन का काम

समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 4, 2025 10:11 PM

दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी पदाधिकारी को सरकारी मोबाइल ऑन रखने का निर्देश दिया. कार्यालय में ससमय उपस्थित होकर काम करने को कहा. पंचायती राज पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर शेष आवंटन के अनुसार योजना लेने का निर्देश दिया. निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भौतिक निरीक्षण सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को करने काे कहा. राजस्व एवं अंचल संबंधित कार्य लंबित म्यूटेशन, सीमांकन, अतिक्रमण हटाओ अभियान एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की गई. सभी अंचल अधिकारी को अगले चार महीने में मौजा वाइज कैंप लगाकर जमाबंदी, परिमार्जन आदि कार्य करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने तथा योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, डीपीओ आइसीडीएस चांदनी सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है