Darbhnaga : पिकअप की ठोकर से दो जख्मी

इससे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दो-तीन लोग चोटिल हो गये.

By DIGVIJAY SINGH | July 18, 2025 8:04 PM

बेनीपुर. बेनीपुर-बिशनपुर पथ में पोहद्दी बाबाजी कुटी के सामने शुक्रवार को एक अनियंत्रित पिकअप चालक ने चार कठघरा में ठोकर मारकर तहस-नहस करते हुए वहां खडी एक बाइक में ठोकर मार दिया. इससे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दो-तीन लोग चोटिल हो गये. स्थानीय सूत्रों के अनुसार टेंट हाउस मलिक गणेश रावत का पिकअप (बीआर 07-2266) गोदाम से निकला और अनियंत्रित होकर कटघरा में ठोकर मारते हुए तीन अन्य फुटपाथी फुसनुमा दुकान को तोड़ते हुए बाइक पर जा चढ़ा. इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में मो इसराइल व जुम्मन पमरिया को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है