Darbhanga News: घर में घुसा बेलगाम ट्रक, बेलादुल्ला के चालक की मौत

Darbhanga News:चट्टी चौक से फेकला जाने वाली मुख्य सड़क पर हरिपट्टी मोड़ के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक दरवाजा में घुस गया.

By PRABHAT KUMAR | April 1, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. चट्टी चौक से फेकला जाने वाली मुख्य सड़क पर हरिपट्टी मोड़ के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक दरवाजा में घुस गया. इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर फेकला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रक में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला. उसकी पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेलादुल्ला निवासी रामचंद्र यादव के 45 वर्षीय पुत्र बैद्यनाथ यादव के रुप में की गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात ट्रक (बीआर 21जीबी-9843) फेकला की ओर से लहेरियासराय आ रहा था. इसी बीच हरिपट्टी मोड़ स्थित बृजनंदन चौधरी के घर व दरवाजा में घुस गया. दरवाजा के लिंटर में लगे लोहे की रॉड चालक के सीने में घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह फेकला पुलिस ने कटर मशीन व जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला. इस संबंध में फेकला थानाध्यक्ष मोती कुमार ने बताया कि ट्रक चालक बैजनाथ यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है. परिजनों की ओर से आवेदन दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है