Darbhanga News: अलीनगर के पड़री गांव में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

Darbhanga News:सांसद गोपालजी ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि भारतीय सेना आज विश्व स्तर पर अपनी मजबूती एवं नव तकनीकों के लिए चर्चित है.

By PRABHAT KUMAR | May 7, 2025 10:03 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सांसद गोपालजी ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि भारतीय सेना आज विश्व स्तर पर अपनी मजबूती एवं नव तकनीकों के लिए चर्चित है. संप्रभुता की रक्षा के लिए हर चुनौती से निबटने में सक्षम है. ऑपरेंशन सिंदूर के जरिए पूरी दुनिया के सामने यह आ गया है. तिरंगे की सलामती के लिए पूरा देश सेना और सरकार के साथ है. अलीनगर विधानसभा के पड़री में तिरंगा यात्रा के बाद उन्होंने भारतीय सरकार व सेना की जमकर सराहना की. मौके पर भाजपा नेता संजय कुमार सिंह पप्पू, बौआ भगवान, धनपति ठाकुर, लालकांत झा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है