Darbhanga News: प्लस टू मावि बलहा में खेल मैदान निर्माण में बाधक बना ट्रांसफॉर्मर
Darbhanga News:प्लस टू माध्यमिक विद्यालय बलहा में खेल मैदान निर्माण का कार्य अधर में लटक गया है.
Darbhanga News: सदर. प्लस टू माध्यमिक विद्यालय बलहा में खेल मैदान निर्माण का कार्य अधर में लटक गया है. इसका प्रमुख कारण विद्यालय परिसर के पूर्वी हिस्से में लगा ट्रांसफार्मर है. यह निर्माण कार्य में बाधक बन रहा है. बिजली विभाग ट्रांसफार्मर को हटा नहीं रहा है. गौरतलब है कि सरकार द्वारा विद्यालय में खेल मैदान निर्माण की दिशा में ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू किया है. योजना के अनुसार विद्यालय परिसर के पूर्वी छोड़ पर बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण किया जाना है, लेकिन निर्माण स्थल पर पहले से लगा ट्रांसफार्मर इसमें समस्या उत्पन्न कर रहा है. स्थानीय मुखिया दीपनारायण पासवान ने इस समस्या को लेकर बिजली विभाग को आवेदन भी दिया था. ट्रांसफार्मर को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की थी, लेकिन कई सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक धरातल पर कोई पहल नहीं हुई है. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अविलंब ट्रांसफार्मर हटवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
