Darbhanga News : पोल व तार लगाने के लिए आज पांच घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

कादिराबाद उपकेंद्र में नया इंजीनियरिंग फीडर निर्माण करने के लिए मंगलवार को पोल व तार से जुड़े काम किये जायेंगे.

By GAJENDRA KUMAR | July 7, 2025 11:03 PM

दरभंगा. कादिराबाद उपकेंद्र में नया इंजीनियरिंग फीडर निर्माण करने के लिए मंगलवार को पोल व तार से जुड़े काम किये जायेंगे. इस वजह से सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक हाइवे व इंजीनियरिंग फीडर शटडाउन पर रहेगा. इस दौरान एनएच 57, अलीनगर, गोपालसाह पोखर, सोनार टोला, महात्मा गांधी कॉलेज, बापू चौक एवं इंजीनियर फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है