Darbhanga : शराब के साथ पुलिस ने मुजफ्फरपुर के तीन शराब तस्करों के साथ आधा दर्जन को दबोचा
स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर 1050 एमएल शराब के साथ तीन नाबालिग सहित आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
By DIGVIJAY SINGH |
August 29, 2025 6:47 PM
गिरफ्तार आरोपितों में तीन नाबालिग भी शामिल
...
सिंहवाड़ा. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर 1050 एमएल शराब के साथ तीन नाबालिग सहित आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि 112 नंबर पर फोन आया कि भरवाड़ा की ओर से एक संदिग्ध कार थाना की ओर ही जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना के सामने बेरिकेडिंग कर वाहन जांच शुरु कर दी. वाहन चेकिंग होते देख तस्कर कार घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर वाहन समेत दबोच लिया. धराये तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थानान्तर्गत लखनपुर निवासी चालक रविशंकर कुमार, कुंदन कुमार, हिमांशु कुमार के रुप में की गयी है. इनके अलावा तीन नाबालिग भी इनमें शामिल थे. पुलिस ने सभी तस्करों के पास से स्मार्ट फोन समेत टाटा पंच कार जब्त कर ली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि सभी तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं किसे डिलेवरी देने जा रहा था, उसका पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है