Darbhanga : राज्य स्तरीय टीम ने की उर्वरक दुकानों की जांच
राज्य सरकार व कृषि विभाग लगातार उर्वरक दुकानों का निरीक्षण करने में जुटी है.
By DIGVIJAY SINGH |
December 27, 2025 10:32 PM
...
बहादुरपुर. राज्य सरकार व कृषि विभाग लगातार उर्वरक दुकानों का निरीक्षण करने में जुटी है. जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो सके, इसके लिए छापेमारी की जा रही है. राज्य सरकार ने राज्य स्तरीय टीम प्रतिनियुक्त करते हुए उर्वरक की कालाबाजारी व जमाखोरी पर नियंत्रण सहित अनुश्रवण व पर्यवेक्षण का निर्देश दिया है. इस क्रम में पटना के उपनियंत्रक माप-तौल अरुण कुमार वात्सायन सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिले के प्रमुख थौक उर्वरक विक्रेता का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनार स्थित महावीरजी राइस एंड ऑयल मिल्स की जांच की गयी. साथ ही सिंहवाड़ा प्रखंड के बिठौली चौक स्थित किसान ट्रेडर्स, मे. नीतीश इंटरप्राईजेज, दिल्ली मोड़ स्थित ओम शांति खाद-बीज भंडार व मे.शिव ट्रेडर्स पर भी टीम द्वारा छापेमारी की गयी. वही टीम द्वारा केन्द्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत सदर प्रखंड के अतिहर पंचायत स्थित कलस्टर का भ्रमण किया गया. इस दौरान किसानों एवं कृषि सखियों से बातचीत कर प्राकृतिक खेती से संबंधित जानकारी ली गयी. साथ ही किसानों व कृषि सखियां द्वारा प्राकृतिक खेती के अनुभवों को साझा किया गया. मौके डीएओ डॉ सिद्धार्थ, बेनीपुर अनुमंडल कृषि धर्मेंद्र प्रसाद गृप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है