Darbhanga News: ईद के चांद का हुआ दीदार, छलक पड़ी खुशी

ईद का चांद शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को देखा गया.

By PRABHAT KUMAR | March 30, 2025 10:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा/अलीनगर. ईद का चांद शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को देखा गया. राज्य से लेकर देश भर की रूयत हेलाल कमिटियों एवं इस प्रकार की कई अन्य तनजीमों ने चांद के दिखने व 31 मार्च को ईद उल फितर की नमाज अदा करने का ऐलान कर दिया है. मतलब साफ है इस बार के रमजानुल मुबारक में खुशनसीब रोजेदारों ने रमजान के 29 रोजे पूरे कर लिये. सोमवार को रोजा नहीं रखेंगे. सुबह परंपरागत तरीका से नए-नए परिधान में सिरों पर टोपियां धारण कर इत्र व सूरमा आदि लगाने के बाद खजूर, सेवईअथवा कोई मीठा अल्पाहार कर अपने बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ समूहों में घरों से निकल कर ईदगाहों अथवा मस्जिदों में पहुंचकर ईद की नमाज अदा करेंगे. इधर ईद की तैयारी को लेकर छोटे से बड़े बाजारों में देर रात तक खूब चहल-पहल रही. कोई दर्जी के यहां से अपने सिले हुए कपड़े ले रहे थे तो कोई रेडीमेड कपड़े खरीद रहे थे. सिवई, लच्छे, नारियल, खजूर, छुहारे व अन्य ड्राई फ्रूट, इत्र, सूरमा, टोपियां, दूध, मटन, चिकन आदि की बिक्री जोरों पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है