Darbhanga News: बीच में उठ गया जोगियारा स्टेशन जानेवाली सड़क का कल्वर्ट

Darbhanga News:जोगियारा रेल समपार फाटक से स्टेशन की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क में ह्यूम पाइप कलवर्ट के पास बड़ी दरार पड़ गई है.

By PRABHAT KUMAR | June 8, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: जाले. जोगियारा रेल समपार फाटक से स्टेशन की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क में ह्यूम पाइप कलवर्ट के पास बड़ी दरार पड़ गई है. इस कारण सड़क बीच में ऊपर की ओर उठ गयी है. इससे इस मार्ग में वाहन परिचालन खतरनाक हो गया है. चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग में अधिकांश तीन पहिया वाहन जाले व उसके आसपास के इलाके में जाते हैं. कलवर्ट पार करने में तीन पहिया वाहनों के पलटने का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीणों के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा मिट्टी सह खरंजा सड़क की पीसीसी वर्ष 2018 में की गयी थी. ग्रामीणों का कहना है कि जाले एवं उसके आसपास के लोग इसी मार्ग से योगियारा स्टेशन के पिछले भाग में पहुंचकर ट्रेन पकड़ते हैं. बरसात से पूर्व इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो ट्रेन पकड़ने वालों की परेशान और बढ़ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है