Darbhanga News: सिने व्यूअर्स एसोसिएशन ने दी मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि
Darbhanga News:अमर गायक मोहम्मद रफी की 45वीं पुण्यतिथि पर सिने व्यूअर्स एसोसिएशन, दरभंगा ने उनकाे श्रद्धांजलि अर्पित की.
Darbhanga News: दरभंगा. अमर गायक मोहम्मद रफी की 45वीं पुण्यतिथि पर सिने व्यूअर्स एसोसिएशन, दरभंगा ने उनकाे श्रद्धांजलि अर्पित की. एसोसिएशन के महासचिव पुनीत कुमार सिन्हा ने कहा कि संगीत प्रेमियों को मुक्तानंद से मधुरिम तादात्म्य स्थापित करवाने में मोहम्मद रफी का सर्वाधिक योगदान रहा. उनके गाए गीत ” तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे, संग संग तुम भी गुनगुनाओगे ” आज भी गीत- संगीत में रुचि रखने वाले सिने प्रेमियों को गुनगुनाने पर मजबूर कर देते हैं. अपने 36 वर्षीय गायन जीवन में रफी साहब ने लगभग 26 हजार गाने गाए. एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव कृष्णा कुमार सिन्हा, पंकज कुमार जायसवाल एवं ध्रुव कुमार श्रीवास्तव आदि ने भी रफी साहब के बारे में अपने विचार व्यक्त किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
