Darbhanga News : मवि सिमरी परिसर में नवनिर्मित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पठन-पाठन शुरू

मध्य विद्यालय सिमरी परिसर स्थित नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार से पठन-पाठन शुरू हो गया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 4, 2025 10:10 PM

सिंहवाड़ा. मध्य विद्यालय सिमरी परिसर स्थित नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार से पठन-पाठन शुरू हो गया है. इससे पूर्व केजीवीबी संभाग की प्रभारी आशा कुमारी व नीरज कुमार, आइसीटी प्रभारी रंजन कुमार, प्रभारी बीइओ विनोद कुमार, संचालक एचएम अनिल पाठक, वार्डन गुड्डी रानी सहित अन्य शिक्षिका ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया. वार्डन रानी ने बताया कि विभागीय निर्देश पर नामांकित छात्राओं को बीआरसी भवन के बगल में पुराने भवन से नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां बच्चियों का पठन-पाठन सुचारू ढंग से चालू हो गया है. बताया कि राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने 181.84 लाख की लागत से नए प्लस टू कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण किया है. उद्घाटन समारोह में अतिथियों को पाग-चादर से सम्मानित किया गया. स्वागत गान छात्रा कुमारी निक्की व मीसा कुमारी ने प्रस्तुत किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग की बालिका को शिक्षित करने के उद्देश्य से सुविधाओं से लैस विद्यालय को नया भवन उपलब्ध हो गया है. उन्होंने बालिकाओं से पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की. कहा कि नए भवन में छात्राओं को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. मौके पर लेखापाल सीमा कुमारी, शिक्षिका मिनता कुमारी, रीना कुमारी, आरती कुमारी, शिक्षक नरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, विक्रम कुमार, इशरत खातून, रेहाना खातून, शैल देवी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है