Darbhanga : कार्यशाला में टीबी चैंपियन सम्मानित

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल की अध्यक्षता में टीबी रोग से संबंधित कार्यशाला आयोजित हुई.

By DIGVIJAY SINGH | August 29, 2025 6:50 PM

केवटी. सीएचसी केवटी-रनवे के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल की अध्यक्षता में टीबी रोग से संबंधित कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें डॉ लाल ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समुदायिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन टीबी चैंपियन मरीजों को मेडल से सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में सलोनी देवी, कल्याणी झा, बैद्यनाथ ठाकुर, कृष्ण कुमार चौधरी, रंजन कुमार, यासमीन आरा आदि शामिल थे. टीबी चैंपियन मरीजों ने बताया कि जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी से ग्रसित लोग लोक-लज्जा के कारण बीमारी छिपाते रहते हैं. सही समय पर सीएचसी में इलाज कराने के बाद टीबी को हराया जा सकता है. मौके पर एसटीएस राम कुमार, चन्दन कुमार, दीपांकर प्रसाद, रजनीश दत्ता, सुष्मिता राज ने भी विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है