Darbhanga News: बस चालक की मौत मामले में हत्या की आशंका
Darbhanga News:शेषनारायण झा के पुत्र बस चालक घनश्याम झा (37) की सिमरी में हुई मौत मामले में रविवार को पूरे दिन तरह-तरह की चर्चा होती रही.
Darbhanga News: हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी शेषनारायण झा के पुत्र बस चालक घनश्याम झा (37) की सिमरी में हुई मौत मामले में रविवार को पूरे दिन तरह-तरह की चर्चा होती रही. कुछ लोग जहां युवक की हत्या बस के कंडक्टर व खलासी के द्वारा चलती बस से फेंककर कर दिये जाने का बात कह रहे हैं, वहीं मृतक की पत्नी ने चलती बस से गिर जाने के कारण मौत हो जाने का आवेदन दिया है. मृतक के परिजनों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच फोरलेन पर कंसी व सिमरी के मध्य दरभंगा से जाले जा रही शकील ट्रेवल्स बस (बीआर 06 पीए-9077) के कंडक्टर व खलासी ने चलती बस से उसे फेंक दिया. बस काफी तेज रफ्तार में थी. इसी कारण से बस से गिरते ही उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पैसेंजर के शोर मचाने पर चालक बस को किनारे खड़ी कर सभी स्टाफ के साथ फरार हो गया. किसी यात्री ने इसकी सूचना सिमरी पुलिस को दी. जानकारी पर सिमरी पुलिस वहां पहुंची. उसे डीएमसीएच ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन भी डीएमसीएच पहुंचे. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाने के क्रम में सिमरी थाना के पास फोरलेन को 15 मिनट के लिए जाम भी किया. प्रशासन ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. परिजनों के अनुसार वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसपर चार बच्चे, पत्नी, बूढ़ी मां व एक छोटा अविवाहित भाई आश्रित था. वह जय बिहार ट्रैवल्स बस दिल्ली-साहरघाट में चालक का काम करता था. शुक्रवार को साहरघाट में बस लगाने के बाद वह फरीक में हो रहे उपनयन में शामिल होने के लिए घर जाने के लिए दरभंगा से बिठौली जाने के लिए बस पर बैठा. बस में बैठने के बाद फोन से वह अपने घर के संपर्क में भी था. बस के कुछ यात्रियों ने परिजनों को बताया कि बस किराया को लेकर पहले कंडक्टर से विवाद हुआ. उसका कहना था कि वह भी स्टाफ है. उसे भाड़ा नहीं लगता है. उसने अपनी आइडी भी दिखायी. विवाद में खलासी भी शामिल हो गया और दोनों ने मिलकर चलती बस से उसे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतक की 71 वर्षीय माता उर्मिला देवी भगवान को कोस रही हैं कि पुत्र के बदले उन्हें क्यों नहीं ले गये. वहीं पत्नी तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. 13 वर्षीय पुत्र कर्तव्य झा, नौ वर्षीय कुणाल झा व सात वर्षीय गोविंद झा समेत 11 वर्षीया पुत्री निशा सदमे में है.
रविवार को मृतक की पत्नी तारा देवी ने सिमरी थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि उसके पति बस में गेट के नजदीक वाली सीट पर बैठे थे. ड्राइवर लापरवाही से तेज गति से गाड़ी चला रहा था. अचानक ड्राइवर ने हैवी ब्रेक लगाया, जिससे पति दरवाजे के बाहर फेंका गये. सिर के बल गिरने से उनकी मौत हो गयी. बस चालक गाड़ी लेकर भाग गया. जेब से मिले आधार कार्ड व पेन कार्ड के सहारे परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही डीएमसीएच पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव आ गए. इधर रविवार की शाम संपर्क करने पर परिजनों ने थाना में आवेदन की बात कही. बताया कि दुर्घटना से मौत हुई है. आवेदन में मोबाइल व पर्स नहीं मिलने की बात भी कही गयी है. पर्स में 12 हजार रुपये होने का भी दावा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
