Darbhanga News : सभी पैक्स शीघ्र आरंभ करें धान की खरीदारी
प्रमुख सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर जनप्रतिनिधि व कृषि विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों की बैठक हुई.
कुशेश्वरस्थान. प्रमुख सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर जनप्रतिनिधि व कृषि विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों की बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने पैक्स द्वारा धान खरीदारी की समीक्षा की. बीडीओ ने बताया कि समीक्षा के क्रम में महज चार पैक्स दिनमो, झझड़ा, हरौली व औराही द्वारा धान की खरीदारी किये जाने की बात सामने आयी है. उन्होंने सभी पैक्सों को शीघ्र धान अधिप्राप्ति शुरू करने का निर्देश दिया. मौके पर बीएओ अनुभव राज, मुखिया विमलचन्द्र खां, बैद्यनाथ कुंवर, राजीव कुमार झा, अविनाश कुमार, किसान सलाहकार व्यासनंदन राय, चन्द्रशेखर पासवान, हरिशंकर झा, संजीव कुमार झा समेत किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
