Darbhanga News: एक-दूसरे को गुलाल लगा जमकर की नारेबाजी

Darbhanga News:ऑपरेशन सिंदूर से उत्साहित लोगों ने जमकर खुशी मनायी. भारतीय सेना की इस कार्रवाई के लिए आभार प्रकट करते हुए भारत मां के जयकारे लगाये.

By PRABHAT KUMAR | May 7, 2025 10:01 PM

Darbhanga News: दरभंगा. ऑपरेशन सिंदूर से उत्साहित लोगों ने जमकर खुशी मनायी. भारतीय सेना की इस कार्रवाई के लिए आभार प्रकट करते हुए भारत मां के जयकारे लगाये. मौके पर विहिप के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने जवाब दिया है, उससे साफ हो गया है कि आतंक को इस धरती से भारत जरूर मिटा देगा. मौके पर युवाओं ने आतिशबाजी की. एक-दूसरे को गुलाल लगाया, मिठाईयां बांटी. मौके पर मुन्ना ठाकुर, विकास सन्नी, पंकज बाड़ी, सौरभ सुमन, बंटी कुमार, प्रदीप सिंह, चेतन बाड़ी, विक्रम सहनी, अजय कुमार, मोहन कुमार, रितेश कुमार, गीता सेानी, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, रितू कुमारी सहित बड़ी संख्या में नौजवान मौजूद थे. दूसरी ओर भाजपा नगर अध्यक्ष श्रवण कुमार महतो के नेतृत्व में लोहिया चौक पर जमकर आतिशबाजी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है