महादलित व अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं बनेगी आर्थिक रूप से सशक्त

जीविका ने महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है.

By RANJEET THAKUR | March 20, 2025 10:21 PM

दरभंगा. जीविका ने महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इस पहल के तहत उन महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा, जो अब तक समूहों से नहीं जुड़ पाई हैं, ताकि वे आजीविका संवर्द्धन गतिविधियों का लाभ उठा सकें. डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने बताया है कि जीविका ने प्रारंभ से ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक तथा सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को समूहों से जोड़ने पर विशेष बल दिया है. इस दिशा में अब तक महत्वपूर्ण सफलता मिली है, लेकिन अभी भी कई महादलित एवं अल्पसंख्यक परिवारों की महिलाएं इससे वंचित हैं. विशेष अभियान के तहत जिले में छूटे हुए परिवारों की महिलाओं को चिन्हित कर समूहों से जोड़ा जा रहा है. प्रशिक्षण पदाधिकारी कुमार उत्तम ने बताया कि अभियान के तहत पंचायत और गांवों में उन टोलों को चिन्हित किया जाएगा, जहां समूहों से छूटी हुई महिलाएं रहती है. चिन्हित टोलों में उन परिवारों की पहचान की जाएगी, जिसकी महिलाएं अभी तक समूह का हिस्सा नहीं बनी है. इसके बाद,पहले से गठित समूहों में महिलाओं को जोड़ा जाएगा. आवश्यकता के अनुसार नए समूहों का गठन भी किया जाएगा. संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा कि नए गठित समूहों का बैंक खाता एक माह में खोलकर उन्हें ग्राम संगठन से जोड़ा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है