Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक कल, तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में नौ अप्रैल को सीनेट की बैठक होगी

By PRABHAT KUMAR | April 7, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में नौ अप्रैल को सीनेट की बैठक होगी. सोमवार को कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में तैयारी की समीक्षा की गई. बैठक में सभी पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष, आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं कर्मचारियों ने कार्यों की प्रगति के बारे में बताया. कुलपति प्रो. पांडेय ने कहा कि सीनेट की बैठक के दौरान सभी सदस्यों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नही हो, इसके लिए सभी सचेष्ट रहें. कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने सभी समितियों द्वारा की गई तैयारी की समीक्षा की. कहा कि तैयारी के बाबत अगर कोई बदलाव या संशोधन की दरकार है, तो उसे समय रहते पूर्ण कर लें. पीआरओ निशिकान्त के अनुसार बैठक में डॉ शिवलोचन झा, डॉ दयानाथ झा, डॉ दीनानाथ साह, डॉ दिलीप कुमार झा, डॉ सुधीर कुमार झा, डॉ पवन कुमार झा, डॉ पुरेन्द्र वारिक, डॉ दिनेश झा, डॉ मुकेश कुमार झा, डॉ घनश्याम मिश्र, डॉ रामसेवक झा, डॉ एल सविता आर्या, डॉ उमेश झा, डॉ नरोत्तम मिश्रा, डॉ धीरज पांडेय, डॉ वरुण झा, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ आलोक सिंह, डॉ सुधीर कुमार, कुंदन भारद्वाज, अभिषेक कुमार झा, रणजीत कुमार ठाकुर, सूरज कुमार झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है