Darbhanga News: राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के बाबत एसडीओ ने दी जानकारी

Darbhanga News:जानकारी दी गयी कि 18-19 प्लस आयु वर्ग के भावी मतदाता व छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, विलोपन गत मई माह में किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | June 3, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. एसडीओ सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार झा ने एक अप्रैल 2025 के आधार पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद मंगलवार को कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें अवर निर्वाचन पदाधिकारी व सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस दौरान जानकारी दी गयी कि 18-19 प्लस आयु वर्ग के भावी मतदाता व छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, विलोपन गत मई माह में किया गया. इसमें विधानसभा क्षेत्र के प्रपत्र संख्या छह-449 व प्रपत्र संख्या सात- 23 प्राप्त हुए. इसे मासिक मतदान पोर्टल पर लोड कर दिया गया है. वहीं बीएलए नियुक्त के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि 1200 मतदाता के आधार पर मतदान केंद्रों का निर्धारण किया गया है. उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इन केंद्रों का भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 2649 दिव्यांग, 220 सेवा एवं 452 चिन्हित मतदाता हैं. मौके पर अवर निर्वाचन अधिकारी सुदीप शंकर झा, राम नरेश यादव, शैलेन्द्र मोहन ठाकुर, रजनीश सुंदरम, शंकर भगवान पूर्वे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है