Darbhanga : हड़ताली स्वच्छताकर्मियों ने सौंपा मांग पत्र

पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

By DIGVIJAY SINGH | August 29, 2025 10:26 PM

अलीनगर. पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रखंड संघ इकाई के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश संघ के निर्देश पर गत बुधवार से ही हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने बताया कि मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को पहले ही मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन अभीतक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. शिष्टमंडल में संघ के प्रखंड अध्यक्ष के अलावा स्वच्छता पर्यवेक्षक चंदन कुमार यादव, मो. परवेज, विनोद कुमार यादव, रंजन पासवान, जागो दास, अभिनंदन देव सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है