Darbhanga News: राज्य सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा समस्तीपुर
Darbhanga News:जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया.
Darbhanga News: दरभंगा. जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता का खिताब समस्तीपुर के नाम रहा. अंकों के आधार पर समस्तीपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही. मुंगेर दूसरा व मेजबान दरभंगा तीसरा स्थान प्राप्त किया. सोमवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले गये. समस्तीपुर की टीम ने बांका को मुकेश पोद्दार के हैट्रिक गोल की बदौलत 3-1 से पराजित कर दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान दरभंगा ने मुंगेर को 2-0 से हराया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो. अजय नाथ झा ने प्रतियोगिता को युवाओं के लिए अवसरों का प्रवेश द्वार बताया. कहा कि आत्मविश्वास, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की बुनियाद बनता है. खेल अनुशासन सिखाता है और आत्मविश्वास को बढ़ाता है. मौके पर मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा, भू-संपदा पदाधिकारी डॉ कामेश्वर पासवान, वरीय चिकित्सक डॉ मृदुल कुमार शुक्ला, राजद महानगर अध्यक्ष राकेश नायक आदि मौजूद थे. समापन समारोह की अध्यक्षता रालोजपा जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा ने की. आयोजन समिति के सचिव मनीष कुमार राज ने सफलतापूर्वक आयोजन पर संतुष्टि जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
