Road Accident: दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर भीषण हादसा, ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा
Road Accident: दरभंगा-मुजफ्फरपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है. पंडाल बनाकर घर वापस जा रहे तीन लोगों को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही गर्भवती पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.
Road Accident: दरभंगा-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे-27 पर तेज रफ्तार ट्रक के एक बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया है, जिसमे मौके पर ही पिता-पुत्र मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया, जहां पर इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
घटना के बाद पूरा इलाका गमगीन
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटही निवासी लालबचन यादव 50 और उनके पुत्र लाल कुमार मंडल 22 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं जख्मी की पहचान भजन कुमार मंडल बताई गई है. घटना की जानकारी मिलते मृतक के परिवार और गांव के भारी संख्या में लोग डीएमसीएच पहुंच गए है. परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया है.
पंडाल बनाकर तीनों वापस लौट रहे थे घर
घटना के सम्बंध में बताया जाता है की बाइक सवार तीनों व्यक्ति पंडाल बनाने का काम किया करता है. तीनों सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरुल्ली गांव से पंडाल बनाकर एक ही बाइक पर सवार होकर दरभंगा की तरफ आ रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे तेज तरफ्तार ट्रक ने सोभन बाईपास से सौ मीटर पहले टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलते मृतक के परिवार और गांव के भारी संख्या में लोग डीएमसीएच पहुंच गए है. परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया है.
Also Read: नालंदा में गोतिया के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद गोलियों से भून डाला, एक मौत तीन की हालत गंभीर
