दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी के साथ बदमाशों ने की मारपीट

. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर भराठी कृषि फार्म के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने भराठी निवासी सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ मारपीट की.

By RANJEET THAKUR | March 17, 2025 10:29 PM

सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर भराठी कृषि फार्म के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने भराठी निवासी सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ मारपीट की. जेब से मोबाइल सहित दो हज़ार रुपये छीन दरभंगा की ओर भाग निकले. पीड़ित शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 मार्च की शाम सिमरी से खरीदारी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में भराठी कृषि फार्म के आसपास पहुंचने पर पीछे से बाइक से पीछा कर रहे दो बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को रोक दिया. मारपीट शुरू कर दी. वह सड़क पर गिर गये. गिरते ही जेब से मोबाइल व दो हजार रुपये छीन लिया. जब तक शोर मचाते दोनों बदमाश बाइक सहित दरभंगा की ओर भाग निकले. जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की तहकीकात शुरू कर दी. एनएच पर दिन-दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जगह-जगह लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है