Darbhanga : बेनीपुर एसएच 56 पर विरोध प्रदर्शन

एनडीए कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी, भाजपा नेता राम नारायण ठाकुर नेतृत्व में बेनीपुर एसएच 56 व एसएच 88 को मिलन चौक पर सड़क जाम कर दिया.

By DIGVIJAY SINGH | September 4, 2025 7:25 PM

बेनीपुर. एनडीए कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी, भाजपा नेता राम नारायण ठाकुर नेतृत्व में बेनीपुर एसएच 56 व एसएच 88 को मिलन चौक पर सड़क जाम कर दिया. चौराहा के चारों ओर बांस-बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया और बीच चौराहे पर ही धरना पर बैठ गये. विरोध प्रदर्शन में भाजपा विधानसभा संयोजक पिंटू झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा, भाजपा नेता मुनीद्र प्रसाद यादव, सोनू ठाकुर, रजनीश सुंदरम, राजीव कुमार झा, राधे श्याम झा, मनोज सहनी, संतोष झा, मनोज कुमार झा मुन्ना,अभय कुमार झा, भगवान पाठक, राम सागर ठाकुर, बौएलाल मंडल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है