Darbhanga News: सिमरी थाना क्षेत्र में रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस के अति उत्साह ने बिगाड़ा काम

Darbhanga News:सिमरी थाना क्षेत्र में रामनवमी के दिन स्थानीय पुलिस के अति उत्साह ने माहौल को खराब कर दिया.

By PRABHAT KUMAR | April 7, 2025 10:46 PM

Darbhanga News: कुमार रौशन, दरभंगा. सिमरी थाना क्षेत्र में रामनवमी के दिन स्थानीय पुलिस के अति उत्साह ने माहौल को खराब कर दिया. सिमरी की घटना को छोड़ जिले में शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न हुआ. सिमरी थाना क्षेत्र की घटना को पुलिस की चूक का नतीजा बताया जा रहा है. सिमरी थानाध्यक्ष के अति उत्साही रवैये को लोग घटना का कारण बता रहे हैं. वहां की पुलिस अगर प्लान के तहत काम करती, तो संपूर्ण जिले में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो जाता. सिमरी पुलिस की कार्रवाई ने विधि व्यवस्था को बेहतर रखने की एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की पूरी प्लानिंग पर पानी फेर दिया.

निर्देश के शत प्रतिशत अनुपालन की जिद में स्थिति को नहीं भांप सके सिमरी थानाध्यक्ष

बताया जाता है कि डीजे जब्त होने से लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. जबकि ऐसा देखा गया कि शहर में अमूमन हर जुलूस के साथ डीजे चल रहा था. प्रशासन के आलाधिकारियों के सामने से डीजे के गानों की धुन पर जयकारा लगाते जुलूस में शामिल लोग देर रात तक शहर में गुजरते रहे. पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने एहतियातन अपने काे अंजान बनाये रखा. जबकि निर्देश के शत प्रतिशत अनुपालन की जिद में सिमरी थानाध्यक्ष स्थिति को नहीं भांप सके. लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष सूझबूझ से काम लेते, तो इस तरह की घटना नहीं होती. उनके अति उत्साही रवैये ने प्रशासन की पूरी प्लानिंग को चौपट कर दिया.

परंपरा का हवाला देते हुए लोगों ने किया था विरोध

बता दें कि रामनवमी पर निकले महावीरी झंडा जुलूस से डीजे हटा दिये जाने पर सिमरी थाना क्षेत्र में लोग आक्रोशित हो उठे थे. लोगों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन को कंसी चौक पर जाम कर दिया था. वाहनों में तोड़फोड़ की. बताया जाता है कि जैसे ही जुलूस गांव से निकला, पुलिस ने डीजे हटाने की बात कही. स्थानीय लोग परंपरा का हवाला देते हुए इसके लिए तैयार नहीं हुए. इस पर विवाद शुरू हो गया. लोगों का कहना था कि जब अन्य जगहों पर जुलूस में डीजे बज रहा है, तो यहां क्यों नहीं बजेगा.

थानाध्यक्ष सिमरी मनीष कुमार ने बताया किडीजे बजाने से उस समय ही रोक दिया गया था, जब जुलूस निकला भी नहीं था. लोग मान भी गये थे. बाद में कुछ उपद्रवी तत्वों ने सड़क जाम व तोड़फोड़ कर दिया. सड़क जाम को लेकर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी थी. घटना में शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है