पुत्र को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता पर बदमाशों ने छिड़का पेट्रोल, दो गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के मथुरापुर कबीरचक में सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आयी. बाइक से अपने बच्चे को पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहे एक अभिभावक पर बदमाशों ने पेट्रोल छिड़कने का प्रयास किया.
सदर. थाना क्षेत्र के मथुरापुर कबीरचक में सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आयी. बाइक से अपने बच्चे को पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहे एक अभिभावक पर बदमाशों ने पेट्रोल छिड़कने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मथुरापुर निवासी विजय कुमार सहनी अपने पुत्र को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. उनपर पेट्रोल छिड़कने की कोशिश की. पेट्रोल देख विजय काफी घबरा गए और शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जुटने लगे. लोगों की भीड़ देख बदमाश भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोग व पुलिस की मुस्तैदी से दोनों को दबोच लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार वहां पहुंचे. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. धराये बदमाशों की पहचान मथुरापुर कबीरचक निवासी बृजमोहन सहनी व इनल सहनी के रूप में हुई है. विजय कुमार सहनी के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस जांच कर रही है कि इस वारदात के पीछे किसी पुरानी रंजिश का मामला है या कोई और कारण. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों में आक्रोश है. लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
