Darbhanga : बिहार बंद को जनता ने नकारा : माले

भाकपा-माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव ने कहा है कि भाज का चाल-चरित्र आज एक बार फिर बेनकाब हुआ है.

By DIGVIJAY SINGH | September 4, 2025 7:26 PM

दरभंगा. भाकपा-माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव ने कहा है कि भाज का चाल-चरित्र आज एक बार फिर बेनकाब हुआ है. उन्होंने अपने कार्यों से यह साबित कर दिया है कि बिहार में गुंडों का राज चल रहा है. अच्छी बात यह रही कि भाजपाइयों द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया. कहा कि बंद के दौरान खुलेआम इंडिया गठबंधन के नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. महिलाओं तथा एंबुलेंस को रोका गया. महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता की गयी. स्कूल जा रहे बच्चों को जबरन रोक दिया गया. भाजपा कार्यकर्ता ने दरभंगा में जमकर उत्पात मचाया गया. बेलवागंज में लोगों के साथ मारपीट की गई. छुरा से भी हमला किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है