Darbhanga News: जलसंकट के खिलाफ ठाठोपुर के लोगों ने किया बहेड़ी-लहेरियासराय पथ जाम

ठाठोपुर पंचायत के लोगों ने गुरुवार को भीषण जलसंकट से निजात के लिए बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

By PRABHAT KUMAR | July 31, 2025 9:22 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. प्रखंड के ठाठोपुर पंचायत के लोगों ने गुरुवार को भीषण जलसंकट से निजात के लिए बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि पंचायत के वार्ड एक में लोग भीषण जलसंकट से जूझ रहे हैं. पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. प्रखंड स्तर पर कई बार शिकायत की गयी, फिर भी उसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व इस वार्ड में नल-जल की सिर्फ बोरिंग गाड़कर कुछ लोगों के घर तक पाइप लाइन का कार्य किया गया. इस वार्ड में नलजल का टावर तक नहीं बनवाया गया. सूचना पर सीओ धनश्री बाला तथा पीएचइडी के कनीय अभियंता मो. मामूर पहुंचे. लोगों को समझाकर जाम हटवाया. नल-जल के खराब स्टार्टर को बदलवा पानी चालू कराया. वहीं योजना को पूर्ण कराने की दिशा में आवश्यक पहल का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है