Darbhanga News: कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर तीन दिनों से मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय ठप

Darbhanga News:शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के आंदोलन के कारण लनामिवि मुख्यालय समेत अंगीभूत कॉलेजों में बुधवार को भी कामकाज ठप रहा.

By PRABHAT KUMAR | March 26, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के आंदोलन के कारण लनामिवि मुख्यालय समेत अंगीभूत कॉलेजों में बुधवार को भी कामकाज ठप रहा. पिछले समझौता को लागू कराने की मांग को लेकर लनामिवि कर्मचारी संघ के कर्मचारी विवि मुख्यालय में उपस्थिति दर्ज कर आंदोलन पर तीन दिन से डटे हैं. वहीं बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के लनामिवि प्रक्षेत्रीय इकाई से जुड़े चारों जिले के अंगीभूत कालेजों के कर्मचारी भी विवि की वादा खिलाफी के विरोध में दो दिनों से सामूहिक अवकाश पर रहते हुये विवि मुख्यालय में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन पर हैं. इसके अलावा न्यायादेश के आलोक में सेवा सामंजित कराने तथा लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर करीब तीन माह से लगभग एक दर्जन कर्मचारी आंदोलनरत हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि विवि एवं कालेज की व्यवस्था कर्मचारी संघ के आंदोलन की भेंट चढ गयी है. आंदोलनकारियों का कहना है कि सभी मांगों को लागू करने का समझौता तो विवि लिखित रूप से कर लेता है, लेकिन उसे लागू नहीं करता. इसके कारण बार- बार कर्मचारी संघ को आंदोलन के लिये बाध्य होना पडता है. विवि एवं कालेजों का काम बाधित होता है तथा जरूरतमंद छात्रों व शिक्षाकर्मियों को परेशानी होती है.

कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर तीन दिनों से मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय ठप

विवि मुख्यालय एवं अंगीभूत कॉलेजों में छात्रों एवं शिक्षाकर्मियों का कामकाज पूरी तरह ठप है. जो छात्र या अभिभावक, जिस किसी काम से विवि या कालेज जा रहे हैं, मायूस होकर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है.

कुलपति से हुई संघ की वार्ता, गतिरोध टूटने के आसार

बिहार राज्य विवि कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि 11 सूत्री मांगों पर कुलपति के साथ आज शाम वार्ता हुई है. कुलपति ने संघ से जुड़े चार कर्मचारी को जिम्मेदारी दी है कि मांगों से संबंधित संचिका अभिलेख के साथ उपलब्ध करा दें, उसे कार्यान्वित करने का आदेश दे देंगे. बताया कि कुलपति द्वारा दिये आश्वासन का लिखित पत्र विवि के अधिकारी ने नहीं दिया है. पत्र प्राप्त होने पर आंदोलन स्थगित करने पर विचार किया जाएगा. उधर, प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि उनके संगठन के प्रतिनिधियों की भी अधिकारियों से बातचीत हुई है. सभी मुद्दे पर गतिरोध दूर करने का प्रयास चल रहा है. वैसे कल गुरुवार को भी आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है