Darbhanga News : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची मिथिला विवि की टीम

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में लनामिवि की महिला कबड्डी टीम फाइनल में पहुंच गई है.

By GAJENDRA KUMAR | December 4, 2025 10:08 PM

दरभंगा. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में लनामिवि की महिला कबड्डी टीम फाइनल में पहुंच गई है. गुरुवार को सेमीफाइनल में लनामिवि की टीम ने गुरू काशी विश्वविद्यालय पंजाब को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 46-45 के अंतर से पराजित किया. नियमित समय तक दोनों टीम 40-40 अंक पर रही. 5-5 रेड का अतिरिक्त अवसर भी बराबरी पर रहा. इसके बाद क्रॉस-रेड प्रणाली अपनायी गई. टॉस मिथिला विश्वविद्यालय के पक्ष में गया. निर्णायक रेड के लिए उतरीं खिलाड़ी ज्योति ने एक अंक अर्जित की. इसके आधार पर विश्वविद्यालय ने ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की. टीम के अप्रतिम प्रदर्शन से प्रभावित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लनामिवि की चार खिलाड़ी ज्योति, हिमांशी, दीपिका और खुशी को प्रतिभावान खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है. चयनित खिलाड़ियों को साई द्वारा प्रति माह 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएग. महिला कबड्डी टीम की प्रबंधक डॉ प्रियंका राय तथा प्रशिक्षक नरेंद्र पूनिया हैं. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा एवं मनीष राज ने जीत पर खुशी जताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है