Darbhanga News: एसएसपी ने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश

Darbhanga News:वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को सकतपुर थाना का निरीक्षण किया.

By PRABHAT KUMAR | March 10, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को सकतपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी, चौकीदार परेड, केस डिस्पोजल, दैनिकी पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारीकी से अवलोकन किया. एसएसपी ने सकतपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद नये कानून की समीक्षा, लंबित कांड, कुर्की जब्ती, वारंट समीक्षा, विधि व्यवस्था, केस अनुसंधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसएसपी ने होली, रमजान, रामनवमी को लेकर वहीं विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और विशेष चौकसी बरतने को कहा. अपराध नियंत्रण के लिए 24 घंटे की गस्ती एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया. थाना निरीक्षण के उपरांत एसएसपी ने सकतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगमा में आयोजित श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाये रखने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है