Darbhanga : महथौर में इंद्र पूजा शुरू दीदी राधा किशोरी ने किया शिव पुराण कथा वाचन
इंद्र पूजा समिति महथौर के तत्वावधान में गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचिक दीदी राधा किशोरी के अगुवाई में 651 कलश यात्रियों के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकालकर इंद्र पूजा प्रारंभ किया गया है.
तारडीह. इंद्र पूजा समिति महथौर के तत्वावधान में गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचिक दीदी राधा किशोरी के अगुवाई में 651 कलश यात्रियों के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकालकर इंद्र पूजा प्रारंभ किया गया है. गाजे-बाजे और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जयकारे लगाते हुए कलशयात्रियों ने पूजा स्थल भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर से गांव के विभिन्न मंदिरों का परिक्रमा करते हुए स्थानीय तुमौल स्थित काली माता मंदिर के पवित्र सरोवर से जल लेकर पुनः पूजा स्थल पर पवित्र जल से पूजा प्रारंभ किया गया. चार सितंबर से दस सितंबर तक चलने वाले इंद्र पूजा में गुरुवार से दीदी राधा किशोरी का शिव पुराण कथा वाचन शुरू किया गया है. पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही सभी समीप के लोगों का सहयोग मिल रहा है. मौके पर अश्विनी सारंगी, मुखिया प्रतिनिधि रामकरण दास, कृष्ण कुमार मिश्र, कन्हैया मिश्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
