Darbhanga News: आज रात जलेगी होलिका, रंगों का त्योहार होली 15 को आज रात जलेगी होलिका, रंगों का त्योहार 15 को
Darbhanga News:रंगों का त्योहार होली को लेकर उत्साह सिर चढ़कर बोलने लगा है.
Darbhanga News: दरभंगा. रंगों का त्योहार होली को लेकर उत्साह सिर चढ़कर बोलने लगा है. वातावरण में जहां पारंपरिक फगुआ के साथ फिल्मी होली गीतों के बोल गूंज रहे हैं, वहीं होली से पूर्व होलिका दहन के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में निर्धारित स्थलों पर अगजा का ढेर जमा हो गया है. 13 मार्च गुरुवार की रात शुभ मुहूर्त में होलिका दहन की तैयारी है. हालांकि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में 15 मार्च को सूर्योदय होने के कारण इस बार होली होलिका दहन के ठीक अगले दिन नहीं मनेगी. एक दिन बाद शनिवार को लोग रंगों का त्योहार मनायेंगे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पिछले वर्षों में भी कई बार इस तरह का संयोग बन चुका है. वैसे बच्चों व नौजवानों की टोली शुक्रवार व शनिवार दो दिन होली के रंग में रंगे नजर आयेंगे. इसकी तैयारी लोगों ने कर रखी है. होलिका दहन एवं होली के बीच एक दिन के अंतर के बाबत ज्योतिषाचार्य प. विश्वनाथ शास्त्री का कहना है कि होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा की रात करने का विधान है. 13 मार्च को दिन के 10.11 बजे से रात के 10.47 बजे तक भद्रा है. भद्रा में होलिका दहन वर्जित माना गया है. यही कारण है कि रात 10.47 के बाद होलिका दहन के लिए मुहूर्त है. होली चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को मनायी जाती है. 14 मार्च को दिन के 11.22 बजे से प्रतिपदा आरंभ हो जाता है, लेकिन 15 मार्च को सूर्योदय प्रतिपदा में हो रहा है. उदयव्यापिनी गणना के अनुसार 15 मार्च शनिवार को ही होली शास्त्र सम्मत है. इधर, शहर के करीब 150 स्थानों पर परंपरा के अनुसार होलिका दहन के लिए अगजा के ढेर लग गये हैं. सूखी लकड़ियों के साथ झाड़-झंखार व घर के बेकार सामान को इसपर डाला जा रहा है. बुधवार को बच्चों व नौजवानों की टोली दिनभर अपने ढेर को अगल-बगल की होलिका से अधिक उंचा करने मे पसीना बहाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
