Darbhanga News: भीषण गर्मी एवं अगलगी को लेकर स्वास्थ्य एवं अग्निशमन विभाग हुआ अलर्ट
Darbhanga News:समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में भीषण गर्मी, अगलगी से बचाव तथा सुरक्षा को लेकर बैठक हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में भीषण गर्मी, अगलगी से बचाव तथा सुरक्षा को लेकर बैठक हुई. डीएम ने अग्निशमन विभाग को तैयार मोड में रहने का निर्देश दिया. कहा कि लोगों के बीच अगलगी से बचाव को लेकर प्रचार-प्रसार करें. गर्मी- लू से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिये आवश्यकता अनुसार अस्पतालों में आइसोलेशन एसी वार्ड की व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. कहा कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में रहे.
नवजात शिशु, बच्चों, गर्भवती महिलाओं का होगा सर्वेक्षण
आइसीडीएस डीपीओ से कहा गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ ओआरएस के पैकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही नवजात शिशु, बच्चों, गर्भवती महिलाओं का अद्यतन सर्वेक्षण कर विशेष चिकित्सा के लिये स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर लू से बचाव के लिये दवा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.स्कूलों में की जायेगी शुद्ध पेयजल एवं ओआरएस की व्यवस्था
डीएम ने डीइओ को सभी स्कूलों में शुद्ध पेयजल एवं ओआरएस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिये शनिवार के कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता लाने को कहा.पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पेयजल संकट से निपटने के लिये पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही भूगर्भ जल स्तर की लगातार समीक्षा एवं निगरानी करते रहने को कहा. इस बावत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. चापाकल मरम्मती की शिकायतों का निष्पादन करना सुनिश्चित करने को कहा.अग्निकांड से पीड़ितों को 24 घंटे के अंदर मिलेगी सहायता सामग्री
सभी सीओ को अग्निकांड से पीड़ितों को 24 घंटे के अंदर पॉलिथीन शीट्स एवं नकद अनुदान भुगतान करने का निर्देश दिया. साथ ही पशु शेड का निर्माण, पशु पेयजल आदि को व्यवस्थित करने काे कहा.श्रमिकों के लिए समय निर्धारित
श्रम अधीक्षक को निर्माणाधीन स्थल पर लू को लेकर कार्य अवधि सुबह छह से 11 बजे तक तथा दोपहर 3.30 से शाम छह बजे के बीच निर्धारित करने को कहा. लू से बचाव को लेकर श्रमिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल, ओआरएस तथा शेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं मनरेगा के अंतर्गत तालाबों एवं नहरों में चल रहे कार्यों को सुबह छह से 11 बजे तक तथा दाेपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे के बीच कराने को कहा.शहर में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था
नगर आयुक्त शहर में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था करेंगे. नगर निगम क्षेत्र के चापकालों की मरम्मत, आश्रय स्थलों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.घरों में सुबह 09 बजे तक अवश्य बना लें खाना
डीएम ने आम नागरिकों से अनुरोध किया कि सुबह 09 बजे तक खाना अवश्य बना लें. दोपहर में पछुआ हवा के कारण अगलगी की घटना से बचें. घर से बाहर जाने के समय मेन स्वीच-फ्यूज निकालकर बिजली का कनेक्शन काट दें. घर के ढीले तार को बिजली मिस्त्री से ठीक करा दें, ताकि शॉर्ट सर्किट की घटना से बचा जाए.संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी का निर्देश
डीएम ने आगामी बाढ़ को लेकर सामग्री खरीद के लिये निविदा करने, पॉलीथिन शीट, सरकारी एवं निजी क्षतिग्रस्त नाव को दुरुस्त करवाने, बाढ़ आश्रय स्थल, एसडीआरएफ की टीम की मांग, लाइफ जैकेट आदि बिंदुओं पर भी समीक्षा की. बाढ़ आश्रय भवनाें का निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि बाढ़ राहत में प्रयुक्त सामुदायिक रसोइघर, भोजन पैकेट, नाविकों का भुगतान आदि सीओ को उपावंटित कर दिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा, आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
