Darbhanga News: बहेड़ा थाना क्षेत्र में फिर से गिरोह सक्रिय, लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश

Darbhanga News:बहेड़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है.

By PRABHAT KUMAR | November 20, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: सुबोध नारायण पाठक, बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. गत आठ माह में थाना क्षेत्र के लगभग दो दर्जन बंद घरों व सोने-चांदी की दुकानों को निशाना बनाते हुए चोर गिरोह लगभग सात लाख नकद, 50 लाख से अधिक के जेवरात, एक बोलेरो व कई बाइक की चोरी कर बहेड़ा पुलिस को चुनौती-दर-चुनौती पेश कर रहा है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्त्तव्य की इतिश्री कर लेती है. अनुसंधान के नाम पर मामले संचिका में धूल चाट रहे हैं. इसे लेकर लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति आक्रोश उभरने लगा है. लोगों का कहना है कि पुलिस की शिथिलता के कारण बहेड़ा थाना क्षेत्र चोर गिरोह के लिए सेफ जोन बना हुआ है.

11 माह में करोड़ों की चोरी

अन्य वर्ष की बात तो दूर, यदि 2025 में ही चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर नजर डाला जाय तो इस 11 माह में चोरों ने करोड़ों के जेवरात व लाखों रुपए चोरी कर लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. इस वर्ष तीन अप्रैल को अवर स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय से 62 पीस सोलर प्लेट की चोरी हो गयी थी. इस मामले में चौकीदार पप्पू कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं 21 अप्रैल को सुहथ मध्य विद्यालय में चोरी की घटना हुई. 25 मई को हावीभौआर से बोलेरो की चोरी हुई. इस मामले में रोशन झा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. 19 जुलाई को त्रिमुहानी निवासी तरुण मोहन यादव पर जानलेवा हमला हुआ था. तीन अगस्त को मकरमपुर में दो सगे भाई राम विनोद चौधरी व लक्ष्मी चौधरी चौधरी के घरों में चोरी हो गयी. इसमें रामविनोद के घर से 15 भर सोना, 40-50 भर चांदी का सिक्का समेत तीन लाख 50 हजार नकद तो लक्ष्मी चौधरी के घर से पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली गयी. 26 सितम्बर को नवरात्र के दौरान नवादा दुर्गा मंदिर परिसर से हावीभौआर के चंद्रबली झा की पत्नी के गले से 80 हजार की चेन व उसी गांव के राजू ठाकुर की पत्नी का डेढ़ लाख की मंगलसूत्र उचक्कों ने उड़ा लिया. 22 जून को रमौली पंचायत के बेलौन निवासी सुरेश झा के घर से 50 हजार नकद व लाखों की चोरी हो गयी. 29 जून को धेरुक के शिक्षक किशोर झा के घर में चोरी, छह जुलाई को बलनी में एक साथ तीन घरों मे चोरी, 27 जुलाई को मझौड़ा के राम किशोर ठाकुर के घर से 80 हजार नकद व लाखों के जेवरात की चोरी, 13 अक्तूबर को जरिसो निवासी विजय झा के घर से छह लाख के आभूषण की चोरी, 24 अक्तूबर को डखराम निवासी महेश झा व श्याम झा के घरों में चोरी, 10 नवंबर को अनुमंडल अस्पताल परिसर से एक बाइक की चोरी, नौ नवंबर को दुर्गा मंदिर नवादा में भीषण चोरी, 15 नवंबर को मायापुर में एक साथ दो सोने-चांदी की दुकान व एक कपड़ा दुकान में चोरी तथा 19 नवंबर को बेनीपुर भरत चौक स्थित एक सोना-चांदी की दुकान व सझुआर के एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस के सामने खुली चुनौती रखी है. अधिकांश मामलों में बहेड़ा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर शांत बैठी दिख रही है. इसे लेकर पीड़ित परिवार का पुलिस-प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है.

उपलब्धि मात्र एक

किसी मामले के उद्भेदन की बात करें तो गत 10 अगस्त को तत्कालीन एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने आजमगढ़ के एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 61 हजार नकद व कुछ जेवरात बरामद किया था.

रात्रि गश्ती दल पर होगी कार्रवाई

रात्रि गश्ती दल पर कार्रवाई की जायेगी. लगातार हो रही चोरी की घटना के अवलोकन से ऐसा लग रहा है कि बाहर का कोई गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हो गया है. उसके लिए टीम गठित कर दी गयी है. शीघ्र इसका उद्भेदन कर लिया जायेगा.

– वासुकीनाथ झा, एसडीपीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है