Darbhanga News: मुरिया में लगी आग में जिंदा जल गया चार साल का मासूम
Darbhanga News:मुरिया वार्ड नौ में रविवार की शाम आग लगने से चार साल के मासूम की जलकर मौत हो गयी.
Darbhanga News: सदर. मुरिया वार्ड नौ में रविवार की शाम आग लगने से चार साल के मासूम की जलकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान ललित कुमार राम के पुत्र पर्वत आजाद के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे एक बिजली पोल से उठी चिंगारी फूस व एस्बेस्टस से बने घर पर गिर गयी और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. घर दो कमरों का था. इसमें एक कमरे में तीन-चार बच्चे खेल रहे थे. वहीं माता-पिता दूसरे कमरे में थे. पिता ललित शिक्षक हैं व माता विकास मित्र हैं. आग की लपट तेज हुईं तो तीन बड़े बच्चे किसी तरह वहां से भाग निकले, लेकिन चार वर्षीय पर्वत आजाद आग में फंस गया. जबतक परिवार के सदस्य व ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते, तबतक मासूम की जलकर मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पायी गयी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका थे. मासूम का झुलसा हुआ शव बरामद किया गया. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
