Darbhanga News: चातर में लगी आग में धू-धूकर जल गये चार घर, पड़ाेसियों ने सोये हुए गृुहस्वामियों को निकाला बाहर
Darbhanga News:हरिनगर पंचायत के चातर गांव में सोमवार की देर रात आग लग गयी.
Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. हरिनगर पंचायत के चातर गांव में सोमवार की देर रात आग लग गयी. इसमें चार घर जल गये. घर में रखे अन्न-वस्त्र आदि खाक हो गये. जानकारी के अनुसार चातर निवासी मो. इसामुल के घर जलावन पर खाना बनाने के बाद सभी लोग सो गये. चूल्हा की आग से निकली चिंगारी ने रात दो बजे विकराल रूप धारण कर लिया. घर से आग की लपट पर अगल-बगल के लोगों की नजर पड़ी. शोर मचाने लगे. इसपर जुटे ग्रामीणों ने सबसे पहले घर में सो रहे लोगों को निकाला. साथ ही बाल्टी के सहारे घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पायी. सूचना पर जबतक अग्निशमन गाड़ी पहुंची, तब तक लोगों ने आग को पूरी तरह शांत कर दिया था. इस अगलगी में मो. इसामुल, मो. अनामुल, निसारुल व मजीबुल का घर समेत उसमें सामान राख हो गये. सूचना पर मुखिया विमलचन्द्र खां, पंसस लालबाबू शर्मा पहुंचे. पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. नियमानुसार सभी सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. घटना की सूचना सीओ राकेश सिंह यादव को दी. सीओ ने राजस्व कर्मचारी से स्थल जांच कर पीड़ित चारों परिवार को एक-एक पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराया. सीओ ने बताया कि आपदा मद से अनुग्रह अनुदान राशि का चेक नाजीर के आते ही पीड़ितों के बीच वितरण कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
