अग्नि पीड़ितों को अपदा मद का चेक तो मिला लेकिन नहीं मिल रही धनराशि

अंचल प्रशासन की ओर से अग्निपीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराया गया चेक राहत का मरहम लगाने के बजाय उनकी पीड़ा को और बढ़ा ही रहा है.

By RANJEET THAKUR | March 20, 2025 10:22 PM

बहादुरपुर. अंचल प्रशासन की ओर से अग्निपीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराया गया चेक राहत का मरहम लगाने के बजाय उनकी पीड़ा को और बढ़ा ही रहा है. चेक मिलने के बाद अपना आशियाना फिर से खड़ा करने के लिए जब पीड़ित बैंक जाते हैं तो इस मद में राशि नहीं होने के कारण उन्हें लौटा दिया जाता है. लाभुक लगातार बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. इसके लिए वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को खड़ी-खोटी सुना देते हैं. यहां ध्यातव्य है कि चेक बाउंस होना बड़ी गड़बड़ी मानी जाती है. अगर किसी सामान्य व्यक्ति द्वारा इस तरह चेक काटा जाये और वह बाउंस हो जाये तो, अपराध की श्रेणी में आता है.

21 अग्निपीड़ित लगा रहे बैंक का चक्कर

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दो पंचायतों के 21अग्निपीड़ित परिवारों को अंचल प्रशासन द्वारा आपदा मद से 12-12 हजार रुपये का चेक दिया गया था. इसमें गत 10 मार्च को ओझौल पंचायत के वार्ड पांच में तीन अग्निपीड़िता चंदा देवी, सीता देवी व चांदनी देवी एवं 27 फरवरी को जीवछी देवी व गीता देवी को 12-12 हजार रुपये का चेक दिया गया था. इसी प्रकार गत दो मार्च को मेकना-वेदा पंचायत के कपछाही सहनी टोल में 10 अग्निपीड़ितों को 12-12 हजार रुपए का चेक दिया गया. इसमें सूर्यकला देवी, रिंकू देवी, अनीता देवी, आरती देवी, लक्ष्मिनिया देवी, गीता देवी, रोशनी देवी, प्रमिला देवी, रिंकू देवी-1 व रिंकू देवी-2 शामिल हैं. वहीं पांच मार्च को इसी पंचायत की अग्निपीड़िता सुगनी देवी व 19 मार्च को चार अग्निपीड़ित बैद्यनाथ यादव, बद्री यादव, सोहन यादव व रेखा देवी को 12-12 हजार का चेक प्रदान किया गया, परंतु खाता में पैसा नहीं होने के कारण अभी तक ये अग्निपीड़ित बैंक का चक्कर लगा रहे हैं.

चेक निर्गत करने पर उप प्रमुख ने उठाया सवाल

इस समस्या को लेकर उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अग्निपीड़ित परिवारों को अंचल प्रशासन के द्वारा चेक उपलब्ध कराया गया, परंतु भुगतान नहीं होने की शिकायत लाभुकों द्वारा लगातार मिल रही है. बैंक खाता में इस मद की राशि नहीं थी तो सीओ को चेक नहीं काटना चाहिए था. ऐसे में अग्निपीड़ितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में सीओ से बात हुई है. जल्द ही राशि भुगतान करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है