Darbhnaga : मारपीट व लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

इसी बीच सभी आरोपित पिस्टल व हरवे हथियार के साथ दुकान में घुसकर लूटपाट करने लगे.

By DIGVIJAY SINGH | July 18, 2025 7:24 PM

कमतौल. सीतामढ़ी जिला के पुपरी थानान्तर्गत मौलानगर निवासी मो. आकिफ ने मारपीट व लूटपाट के आरोप में मोहम्मदपुर निवासी महेश यादव उर्फ बंसी, उसके भाई दिलीप यादव, दिनेश यादव, रंजीत कुमार यादव सहित पांच नामजद समेत एक दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि भाई मो. आसिम मोहम्मदपुर में नाना के घर घूमने आया था. 16 जुलाई को करीब ढाई बजे वह मोहम्मदपुर मिल्की में अपने मामू की दुकान पर था. इसी बीच सभी आरोपित पिस्टल व हरवे हथियार के साथ दुकान में घुसकर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर भाई को जान मारने की नीयत से तेज धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही दुकान से 15 हजार नकद और कई सामान लूटकर ले गए. इस संबंध में एसआइ सुभाष प्रसाद ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त रंजीत कुमार यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है