Darbhnaga : बिजली चोरी में मार्केट संचालक पर प्राथमिकी दर्ज
खुशी मार्केट के संचालक रामनाथ साह को चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया.
सिंहवाड़ा. बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रमोद सिंह के नेतृत्व में सढ़वाड़ा में छापेमारी की गयी. इस दौरान व्यवसायिक परिसर खुशी मार्केट के संचालक रामनाथ साह को चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. जेइ ने बताया कि बिजली बिल बकाया रहने के कारण इनका कनेक्शन पूर्व में ही विच्छेद कर दिया गया था, बावजूद वे चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे. इसके कारण विभाग को 51 हजार 403 रुपये का नुकसान हुआ है. मामले में रामनाथ साह के खिलाफ सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. घर में घुसकर महिला के साथ किया अशोभनीय व्यवहार, मामला दर्ज कमतौल. थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला ने शवली नोमानी व मो. रोजी शेख पर नशे की हालत में घर में घुसकर अश्लील हड़कत करने, शिकायत करने पर जान मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि नामजद मोबाइल से अश्लील व अभद्र बातें कर परेशान करते हैं. 11 जुलाई की रात करीब सवा नौ बजे दोनों नशे की हालात में घर में घुसकर अमर्यादित हड़कत करने लगे. गलत नियत से अगवा करने का प्रयास किया. साथ ही कहीं शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. दोनों के बदमाश प्रवृत्ति के होने का आरोप भी लगाया है. मामले की छानबीन एएसआइ सुभाष प्रसाद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
