Darbhanga News: नए अकादमिक सत्र में एक से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा

Darbhanga News:नये अकादमिक सत्र में एक से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा मनाया जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | March 26, 2025 10:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नये अकादमिक सत्र में एक से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसमें छह वर्ष के बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन अनिवार्य रूप से किया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग एवं आइसीडीएस में समन्वय स्थापित किया जाएगा. आंगनबाड़ी में नामांकित सभी ऐसे बच्चों का अपने पोषक क्षेत्र के प्राथमिक एवं प्रारंभिक विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा. इस आशय का पत्र शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जारी किया है. कहा है कि आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे सभी बच्चे जिन्होंने अपने 06 वर्ष की आयु पूरा कर ली है अथवा अगले 06 माह में पूरी कर लेंगे, संबंधित सेविका इनकी सूची निकट के प्राथमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराएंगी. प्रधानाध्यापक एवं सेविका या सहायिका सूची के अनुसार सभी अभिभावकों को नामांकन की तिथि की सूचना देंगे. नामांकन की तिथि को अभिभावकों एवं बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में प्रोविजनल नामांकन लिया जाएगा. बच्चों का आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में अभिभावकों का प्रधानाध्यापक सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है