Darbhanga : नगर के बलभद्रपुर मोहल्ला में 18 घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति
बलभद्रपुर मुहल्ला में गुरुवार शाम 18 घंटे बाद बिजली आयी.
नाला निर्माण कम्पनी की जेसीबी के धक्का से पोल गिरा दरभंगा. बलभद्रपुर मुहल्ला में गुरुवार शाम 18 घंटे बाद बिजली आयी. बुधवार रात करीब 12 बजे नाला निर्माण में लगी कम्पनी के जेसीबी की ठोकर से बिजली का पोल गिर गया था. इस कारण आपूर्ति ठप गयी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार मुहल्ले की मुख्य सड़क के किनारे नाला निर्माण जारी है. नाला बेतरतीब ढंग से बनाया जा रहा है और गुणवत्ता का भी कोई ख्याल नही रखा जा रहा है. इसी बीच कल देर रात बलभद्रपुर के मैथिल महासभा भवन के नजदीक नीरज फर्नीचर दुकान के ठीक सामने के पोल के नीचे खुदाई कर दी गयी और ऊपर से पोल में जेसीबी से धक्का भी लग गया. इससे पोल गिर गया. इस कारण करीब 18 घंटे तक मुहल्ले में हायतोबा की स्थिति रही. मोहल्लेवासी रूपेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह समेत अन्य ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बार बार आपूर्ति बहाल करने को लेकर गुहार लगायी. बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद किसी तरह वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शाम छह बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
