Darbhanga News: अज्ञात पिकअप की ठोकर से बिजली मिस्त्री की मौत, मचा कोहराम

Darbhanga News:नागेंद्र झा काॅलेज के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से शंकरपुर के दिव्यांग बिजली मिस्त्री मो. फैयाज (35) की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | July 31, 2025 9:45 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. लालपुर तेलिया पोखर सड़क पर नागेंद्र झा काॅलेज के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से शंकरपुर के दिव्यांग बिजली मिस्त्री मो. फैयाज (35) की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गयी. बताया जाता है कि बिजली मिस्त्री फैयाज किसी काम से पवार हाउस सिंहवाड़ा गया था. वहां काम खत्म करने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान लालपुर की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही अज्ञात पिकअप ने ठोकर मार दी. इसमें वह जख्मी हाे गया. मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया यगा. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फैयाज की मौत की खबर सुनते ही पत्नी गुड़िया परवीन चीत्कार कर उठी. मृतक को एक चार साल का बेटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है