Darbhanga News: स्वतंत्रता सेनानी सूरज नारायण सिंह के नाम पर होगा एकमी घाट चौक का नाम- आनंद मोहन
Darbhanga News:स्वतंत्रतासेनानी सूरज नारायण सिंह के नाम पर एकमी घाट चौक का नाम होगा.
Darbhanga News: दरभंगा. स्वतंत्रतासेनानी सूरज नारायण सिंह के नाम पर एकमी घाट चौक का नाम होगा. इस चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. यह जानकारी शुक्रवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन ने दी है. बताया कि गुरुवार की देर रात डीएम कौशल कुमार के साथ भ्रमण किया गया. इस दौरान एकमी घाट स्थित चौक का चयन किया गया. डीएम ने बहादुरपुर के सीओ को इस बाबत एनओसी उपलब्ध कराने को कहा है. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुये पूर्व सांसद आनंद मोहन ने स्कूली पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी स्व. सिंह की जीवनी शामिल करने तथा नेहरू स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखने को लेकर उनकी सीएम नीतीश कुमार से बात हुई है. सूरज नारायण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने व लनामिवि में उनके नाम पर चेयर की स्थापना किये जाने के बाबत राज्यपाल को एक महीना पूर्व मांग पत्र सौंपा गया है. जल्द ही लनामिवि परिसर में बुद्धिजीवियों की बैठक की जाएगी. इस दौरान पूर्व पार्षद रीता सिंह, सुरेंद्र सिंह, संतोष सिंह, डॉ पीके सिंह, अशोक सिंह, सागर सिंह, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
