Darbhanga News: गोदना कला के संरक्षण के लिए सबको मिलकर करना होगा प्रयास

Darbhanga News:बेला गार्डन में रविवार को पद्मश्री शिवन पासवान को सम्मानित किया गया.

By PRABHAT KUMAR | June 8, 2025 9:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बेला गार्डन में रविवार को पद्मश्री शिवन पासवान को सम्मानित किया गया. सनद रहे कि मिथिला की गोदना कला के संरक्षण एवं उसे विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने के लिए 2024 में पद्मश्री से नवाजा गया था. मौके पर पासवान को चादर व पारंपरिक परिधान से सम्मानित किया गया. मौके पर पासवान ने कहा कि खुशी की बात है कि इस कला को देश-विदेश में सिखाया जा रहा है. सभी को मिलकर इस कला को आगे बढ़ाना है. मौके पर पासवान के पुत्र कमल देव पासवान भी मौजूद थे. इन्हें मिथिला पेंटिंग के लिए बिहार सरकार पुरस्कृत किया जा चुका है. कार्यक्रम का आयोजन दीप्ति अग्रवाल ने किया. वे अमेरिका के वॉशिंगटन में मिथिला पेंटिंग की कला विद्यालय चलाती हैं. वे यहीं पली-बढ़ी. उन्हें वॉशिंगटन राज्य के गवर्नर का पुरस्कार मिल चुका है. कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष नीलम बजाज, सचिव पिंकी गुप्ता, कोषाध्यक्ष कविता टिबरेवाल, नीलम पंसारी, अंजू पंसारी आदि भी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है