Darbhanga News: नशेड़ी ने पुलिस पर किया हमला, गिरफ्तार

Darbhanga News: कल्याणपुर गांव में मंगलवार को एक नशेड़ी ने 112 की पुलिस पर हमला कर दिया.

By PRABHAT KUMAR | April 1, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. कल्याणपुर गांव में मंगलवार को एक नशेड़ी ने 112 की पुलिस पर हमला कर दिया. किसी तरह पुलिस नशेड़ी गांव के ही मोहसिन खां को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुअनि अजय कुमार पाल ने उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. बताया है कि सूचना मिली थी कि कल्याणपुर में मारपीट की जा रही है. सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पहुंचे. मोहसिन खां से समस्या के बारे में पूछने पर वह सहज रुप में बात नहीं कर पा रहा था. उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. जांच के लिए उसे उसे वाहन पर बैठने को बोला गया तो वह मुझे व पुलिस बल के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा. अभद्रपूर्व व्यवहार का वीडियो रिकार्डिंग मोबाइल से करने पर उसने हाथ पर मारकर मोबाइल गिरा दिया. धक्का-मुक्की करते हुए धमकी देने लगा. गश्ती पदाधिकारी पुअनि सुरेंद्र कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ सहयोग के लिए बुलाया. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई. इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है