Darbhanga : डॉ कुणाल ने संभाला कुलानुशासक पद का कार्यभार
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलानुशासक पद का दायित्व डॉ कुणाल कुमार झा ने शुक्रवार को संभाल लिया.
दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलानुशासक पद का दायित्व डॉ कुणाल कुमार झा ने शुक्रवार को संभाल लिया. वे ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष हैं. मौके पर कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल, डीएसडब्लू प्रो. पुरेन्द्र वारिक, धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा, भू-संपदा पदाधिकारी डॉ उमेश झा, डॉ महानन्द ठाकुर, विधि पदाधिकारी डॉ नवीन झा, डॉ वरुण कुमार झा, डॉ अनिल कुमार झा, डॉ रविन्द्र मिश्र आदि मौजूद थे. कार्यभार संभालने से पहले डॉ झा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में रुद्राभिषेक व अन्य धार्मिक अनुष्ठान किया गया, जिसमें कई पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
