Darbhanga News: प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीएम को किया सम्मानित

Darbhanga News:नव नियुक्त प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर एवं डीएम कौशल कुमार से महिला जदयू जिलाध्यक्ष ललिता झा एवं जिप अध्यक्ष सीता देवी ने शिष्टाचार मुलाकात की.

By PRABHAT KUMAR | June 7, 2025 5:45 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नव नियुक्त प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर एवं डीएम कौशल कुमार से महिला जदयू जिलाध्यक्ष ललिता झा एवं जिप अध्यक्ष सीता देवी ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीएम को पाग, चादर व पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया. महिला जदयू जिलाध्यक्ष ललिता झा ने दोनों के उज्ज्वल, निष्पक्ष और जनकल्याणकारी कार्यकाल की शुभकामना दी. विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में जिले एवं प्रमंडल में विकास की नई रोशनी फैलेगी. महिलाओं तथा समाज के अन्य वर्गों को उचित समर्थन मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है